उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लकड़बग्घे के हमले से तीन घायल, ग्रामीणों ने जानवर को पीट-पीटकर मार डाला - wild animal hyena attack

आगरा में जंगली जानवर ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने जंगली जानवर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

जंगली जानवर के हमले से 3 लोग घायल
जंगली जानवर के हमले से 3 लोग घायल

By

Published : May 5, 2022, 11:56 AM IST

Updated : May 5, 2022, 12:18 PM IST

आगरा:मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकौली में जंगली जानवर लकड़बग्घे ने 3 लोगों को घायल कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकौली निवासी सुरेंद्र सिंह और पप्पन देवी गुरुवार को घर से बाहर गए हुए थे. चंबल के बेहड़ में अचानक लकड़बग्घे ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों घबराकर चीखने लगे. दोनों की आवाज सुनकर गांव का ही एक युवक मोनू कुमार मौके पर पहुंचा और दोनों को बचाने का प्रयास किया. इससे जंगली जानवर और उग्र हो गया. लकड़बग्घे ने मोनू पर भी धावा बोल दिया. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

फतेहपुर में रेप से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने जहर खाकर दी जान

मोनू की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडे से लकड़बग्घे पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने उसको इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने सुरेंद्र सिंह और पप्पन देवी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

मोनू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया. जंगली जानवर के हमले और उसकी मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी ली. वहीं, चंबल वन्य सेंचुरी रेंजर बाह आरके सिंह राठौर ने बताया कि हायना गर्मी के मौसम में उग्र हो जाते हैं. वन विभाग ने कहा कि तीनों घायलों को हरसंभव मदद की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 5, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details