उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः एंटी रोमियो का पुनर्गठन, 28 पिकेट को दिखाई गई हरी झंडी - 28 पिकेट को दिखाई गई हरी झंड़ी

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को एसएसपी ने एंटी रोमियो की 28 पिकेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पिकेट लूट और चोरी की वारदातों के साथ बैंकों की रखवाली भी करेगी.

anti romeo squad.
28 पिकेट को दिखाई गई हरी झंडी

By

Published : Mar 16, 2020, 10:09 AM IST

आगराः ताजनगरी में शोहदों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने एक बार फिर एंटी रोमियो का पुनर्गठन किया है. एंटी रोमियो स्क्वायड अब शहर में हो रही लूट और चोरी की वारदातों के साथ बैंकों की रखवाली भी करेगा. रविवार को एसएसपी ने एंटी रोमियो की 28 पिकेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

28 पिकेट को दिखाई गई हरी झंडी
एंटी रोमियो का पुनर्गठनताजनगरी में एंटी रोमियो अत्याधुनिक हथियारों और हाईटेक सामानों से लैस होकर सड़क पर निकलेगी. रविवार को एसएसपी बबलू कुमार ने एंटी रोमियो का पुनर्गठन किया है. एंटी रोमियो की एक पिकेट पर एक दारोगा, दो सिपाही, दो महिला कांस्टेबल व एक ड्राइवर की नियुक्ति कर कुल 28 टीमें बनाई गई हैं.

टीम आगरा के अंदर अपने संबंधित थाना क्षेत्र में काम करेगी और रोजाना स्कूल कॉलेजों, पार्कों और बाजार में घूमने के साथ-साथ किसी भी अचानक हुई घटना के दौरान अपराधियों की कॉम्बिंग के लिए भी तैयार रहेगी.

इसे भी पढ़ें-रिश्वत लेते एआरएम चालक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

अपराधियों को पकड़ने के लिए ली जाएगी मदद
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार टीम को बॉडी कैमरा, सीयूजी नम्बर, पिस्टल और अन्य जरूरी सामान दिए गए हैं. इसके साथ ही इन्हें मोबाइल भी दिया जाएगा. स्कूल कॉलेज की छुट्टी के बाद बैंक चेकिंग, चौराहों पर चेकिंग के साथ आपातकाल में अपराधियों को पकड़ने के लिए भी इनकी मदद ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details