उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने के मालखाने से हुई चोरी की 2 पिस्टल बरामद, 25 लाख रुपये का नहीं लगा सुराग - 25 lakh theft in Agra Jagdishpura thana

यूपी के आगरा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये और दो पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

पुलिस की कड़ी सुरक्षा में थाने के मालखाने में चोरी
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में थाने के मालखाने में चोरी

By

Published : Oct 17, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:37 PM IST

आगरा :ताजनगरी नगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाने में कड़ी सुरक्षा में रखी 2 पिस्टल और 25 लाख रुपये चोरी हो गए. पुलिस की मुस्तैदी के बीच हुई घटना से महकमें खलबली मच गई. चोरी की सूचना मिलते ही एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार मौके पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.

घटना का सुराग ढूंड़ने के लिए पुलिस थाने और आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीवी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस मालखाने से गायब हुई 2 पिस्टल मिलने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के कड़े पहरे बीच हुई चोरी की वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर एसएसपी मुनिराज जी ने कहा, कि ऐसी घटना के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही है.

घटना के दौरान जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला गंभीर है, चोरी की वारदात थाने के मालखाने के पास स्थित दूसरे गेट से हुई है. हर पहलू की छानबीन की जा रही है. मालखाना से जो रुपये चोरी गए हैं, वह हाल ही में एक वारदात के खुलासे में जब्त हुए थे. नगदी और अन्य सामान मालखाना में रखा था.

बता दें, आगरा के जगदीशपुरा थाने में मालखाना बना है, जहां पुलिस की निगरानी और सुरक्षा में नकदी गहने व अन्य सामान रखा जाता है. रविवार को सुबह अधिकारियों को थाने के मालखाने से चोरी होने की जानकारी हुई. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, कि हेड मोहर्रिर थाने का मालखाना खोलकर चाय पीने चला गया. जब वह वापस लौटा तो कुछ अटपटा लगा. जिसके बाद छानबीन करने पर चला कि, थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये और 2 पिस्टल गायब हैं.

इसे पढ़ें- CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई


थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड

पुलिस की मुस्तैदी के बीच हुई चोरी की घटना से महकमें हड़कंप मचा हुआ है. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि, जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप तिवारी, एक एसआई, 3 सिपाही और हेड मोहर्रिर को सस्पेंड किया है. थाना पुलिस की लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है. इसकी जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें-18 अक्टूबर को रालोद मुखिया की रैली, यहां जनसभा को करेंगे संबोधित

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details