आगरा :ताजनगरी नगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाने में कड़ी सुरक्षा में रखी 2 पिस्टल और 25 लाख रुपये चोरी हो गए. पुलिस की मुस्तैदी के बीच हुई घटना से महकमें खलबली मच गई. चोरी की सूचना मिलते ही एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार मौके पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.
घटना का सुराग ढूंड़ने के लिए पुलिस थाने और आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीवी खंगाल रही है. हालांकि पुलिस मालखाने से गायब हुई 2 पिस्टल मिलने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के कड़े पहरे बीच हुई चोरी की वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर एसएसपी मुनिराज जी ने कहा, कि ऐसी घटना के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही है.
घटना के दौरान जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला गंभीर है, चोरी की वारदात थाने के मालखाने के पास स्थित दूसरे गेट से हुई है. हर पहलू की छानबीन की जा रही है. मालखाना से जो रुपये चोरी गए हैं, वह हाल ही में एक वारदात के खुलासे में जब्त हुए थे. नगदी और अन्य सामान मालखाना में रखा था.
बता दें, आगरा के जगदीशपुरा थाने में मालखाना बना है, जहां पुलिस की निगरानी और सुरक्षा में नकदी गहने व अन्य सामान रखा जाता है. रविवार को सुबह अधिकारियों को थाने के मालखाने से चोरी होने की जानकारी हुई. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, कि हेड मोहर्रिर थाने का मालखाना खोलकर चाय पीने चला गया. जब वह वापस लौटा तो कुछ अटपटा लगा. जिसके बाद छानबीन करने पर चला कि, थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये और 2 पिस्टल गायब हैं.