उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति अभियान के तहत 230 श्रमिकों की बेटियों को मिली साइकिल - हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम

यूपी के आगरा में बीडी जैन कॉलेज के मैदान में आयोजित हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लाभार्थियों को सम्मानित किया और श्रमिकों की बेटियों को साइकिल बांटी.

हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम
हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 15, 2020, 7:31 PM IST

आगरा: ताज नगरी में श्रम विभाग की ओर से बीडी जैन कॉलेज के मैदान में आयोजित हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. उन्होंने लाभार्थियों को सम्मानित किया और श्रमिकों की बेटियों को साइकिल बांटी. किसान आंदोलन के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लिया.

हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम

नि:शुल्क पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आवासीय स्कूलों में मजदूरों के बच्चे नि:शुल्क पढ़ेंगे. इनके लिए 18 मंडल में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे. हर एक स्कूल में 1000 मजदूरों के और अनाथ बच्चे पढ़ सकेंगे. इस योजना को स्वीकृति मिल गई है. सरकारी अस्पतालों में श्रमिकों के गंभीर रोगों का उपचार भी नि:शुल्क होगा.

230 श्रमिकों की बेटियों को मिली साइकिल

घड़ियाली आंसू बहा रही विपक्षी पार्टियां
किसान आंदोलन पर सवाल किए जाने के बाद श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान हमेशा सरकार के साथ है. सरकार भी किसान के साथ है चाहे रबी और खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य हो या फिर गन्ने का भुगतान. उन्होंने कहा कि कृषि बिल को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियां घड़ियाली आंसू बहा रही हैं, लेकिन किसान भी समझ चुके हैं. इसलिए किसानों ने भी कह दिया है कि राजनीतिक पार्टी अपने स्तर से सरकार से वार्ता कर निष्कर्ष निकालें, हमारे आंदोलन में कोई राजनीतिक पार्टी सम्मिलित न हो. अगर किसानों को कृषि कानून के किसी भी हिस्से से आपत्ति है तो उसको लेकर सरकार से वार्ता चल रही है.

230 बेटियों को बांटी साइकिल
इस कार्यक्रम में 230 निर्माण श्रमिकों की बेटियों को साइकिल मुहैय्या कराई गई, साथ ही श्रम विभाग की तमाम योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को हित लाभ दिया गया. इस मौके पर आगरा से ताल्लुक रखने वाले दोनों मंत्री जीएस धर्मेश से लेकर उदयभान सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details