आगरा: योगी सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट पेश किया, जहां सरकार ने आगरा मेट्रो के लिए 175 करोड़ का बिल पास किया है. इस बजट के पास होने से आगरावासियों में खुशी का माहौल है, वहीं इस प्रोजेक्ट से होने वाली परेशानियों की दिक्कत भी लोगों को नजर आ रही हैं.
बता दें कि बजट में यूपी सरकार ने आगरा की मेट्रो परियोजना को अमलीजामा पहना दिया है. सरकार ने 175 करोड़ रुपये जारी कर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. इस विषय में जब क्षेत्रवासियों से बात की गई तो लोगों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी. वहीं शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.