उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बजट 2019: आगरा मेट्रो के लिए 175 करोड़, लोगों में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा मेट्रो के लिए 175 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है, जिससे आगरावासी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

आगरा में मेट्रो बनने पर अपने विचार रखते लोग.

By

Published : Feb 7, 2019, 1:09 PM IST

आगरा: योगी सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट पेश किया, जहां सरकार ने आगरा मेट्रो के लिए 175 करोड़ का बिल पास किया है. इस बजट के पास होने से आगरावासियों में खुशी का माहौल है, वहीं इस प्रोजेक्ट से होने वाली परेशानियों की दिक्कत भी लोगों को नजर आ रही हैं.

आगरा में मेट्रो बनने पर अपने विचार रखते लोग.



बता दें कि बजट में यूपी सरकार ने आगरा की मेट्रो परियोजना को अमलीजामा पहना दिया है. सरकार ने 175 करोड़ रुपये जारी कर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. इस विषय में जब क्षेत्रवासियों से बात की गई तो लोगों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी. वहीं शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.

इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो के बनने तक होने वाली परेशानियों का डर भी बताया. उन्होंने कहा मेट्रो का काम चलने पर जाम से लोगों की काफी दिक्कतें होंगी. लोगों का कहना है कि मेट्रो के निर्माण तक उनका काम धंधा भी ठप हो जाएगा. वहीं महिलाएं इस प्रोजेक्ट से काफी खुश नजर आ रहीं हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details