लखनऊ : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेल प्रशासन जहां अयोध्या धाम सहित आसपास के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करेगा, वहीं सुरक्षा भी चाक चौबंद रखी जाएगी. सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के लिए रेलवे प्रशासन ने बंदोबस्त किया है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) जवानों को भी रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाएगा.
कमांड कंट्रोल रूम से होगी निगरानी :इसके अलावा आरपीएसएफ जवानों को भी अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट स्टेशनों पर तैनात करने की तैयारी है. रेलवे एक कमांड कंट्रोल रूम भी बनाएगा. इस कमांड कंट्रोल रूम से चारों स्टेशनों की एक साथ निगरानी की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से चारों स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन कैमरों से स्टेशन पर आवागमन करने वाले हर यात्री की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. रेलवे सुरक्षा बल महत्वपूर्ण ट्रेनों में जांच भी करेगा. एक ही समय में अधिक भीड़ न उमड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए रेलवे एक मानीटरिंग सेल भी बना रहा है. इसमें रेलवे के कॉमर्शियल अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है.
कोहरे के कारण लेट चल रहीं दर्जनों ट्रेनें: कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी और बढ़ गई है. 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 14 घंटे तक लेट संचालित हो रही है. इसके अलावा एक दर्जन अन्य ट्रेनें भी देरी का शिकार हुईं. Ram Mandir 2024