वाराणसी: जिले में सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया लल्लापुर निवासी एक महिला जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी परिजन उसे लेकर गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल पहुंचे लेकिन ड्यूटी पर महिला स्टाफ ने डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद परिजन रोते हुए अस्पताल के बाहर निकले.
वाराणसी में प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की पुलिस ने की मदद - uttar pradesh news
वाराणसी में प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अस्पताल पहुंची एक गर्भवती महिला को अस्पताल ने एडमिट करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी सरकारी जीप में उसे ले जाकर कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
इस दौरान दशाश्वमेध थाने की पुलिस की नजर उस परिवार पर गई. प्रसव पीड़ा से परेशान महिला और उनके परिजनों को लेकर दशाश्वमेध पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त सरकारी हॉस्पिटल के महिला विभाग में भर्ती कराया.
देर रात महिला का इलाज शुरू हुआ. पुलिस के इस मानवीय चेहरे के सामने आने के बाद महिला के परिवार वाले पुलिसकमिर्यो को धन्यवाद देकर उन्हें बार-बार प्रणाम कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह हमारा फर्ज है कि यदि कोई मुसीबत में है तो उसकी हर संभव मदद करें बस मानवता के नाते हमने वही काम किया है.