आगरा: जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शमसाबाद क्षेत्र में एफएसटी की टीम और पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चार पहिया वाहनों की सघनता से तलाशी ली गई. इसमें चेकिंग टीम ने करीब एक लाख 95 हजार की नकदी बरामद की.
आगरा: वाहन चेकिंग में पकड़े एक लाख 95 हजार रुपये
आगरा में लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेज हो गया है. पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से एक लाख 95 हजार रुपये बरामद हुए. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान.
बुधवार को शमसाबाद क्षेत्र के बड़ागांव पर पुलिस और एफएसटी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक लाख 95 हजार रुपये बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस प्राप्त नकदी की जांच कर रही है.