उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

बदायूं: नशीला पदार्थ 'डोडा' के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला पुलिस, नशीला पदार्थ 'डोडा' तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर रही है.इसी क्रम में गुरुवार को थाना मूसाझाग से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार तस्कर सोनू हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना का रहने वाला है.

By

Published : Jul 26, 2019, 2:36 AM IST

बदायूं: जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ 'डोडा' तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया था. इसमें मूसाझाग पुलिस ने एक डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास सवा दो किलो डोडा बरामद हुआ. अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मूसाझाग बाजार में वो एक ग्राहक का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. जिले के विभिन्न थानों आलापुर, फैजगंज और दातागंज कोतवाली क्षेत्र से पिछले हफ्ते भारी मात्रा में डोडा की बरामदगी कर तस्करों की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया था.

गिरफ्तार तस्कर सोनू हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना का रहने वाला है.

कैसे हुई गिरफ्तारी:

  • बदायूं जिले में पिछले एक सप्ताह से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर जिले की पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है.
  • एसएसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है.
  • पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक डोडा तस्कर माल के साथ मूसाझाग बाजार जा रहा है.
  • सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची.
  • पुलिस को देखते ही डोडा तस्कर भागने का प्रयास किया.
  • थानाध्यक्ष ललित भाटी की टीम ने दौड़ा कर पकड़ा.
  • गिरफ्तार तस्कर सोनू हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details