भदोही: जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक वृद्ध की पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी, लाठी और ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़के की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भदोही : पड़ोसियों ने वृद्ध को पीटकर मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों - पड़ोसियों ने वृद्ध की पीटकर की हत्या
रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने वृद्ध को पीटकर मौत के घाट उतारा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय शंकर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसियों ने वृद्ध को पीटकर मार डाला.
क्या है मामला
- घटना सुरियावां थाना इलाके के मधुपट्टी गांव की है.
- गांव की एक बस्ती में लोग कच्चे रास्ते से आवागमन करते हैं.
- आरोप है कि राजेन्द्र प्रसाद और उनके परिजन उस विवादित रास्ते पर ईंट बिछाने लगे, जिसका विरोध करने विजय शंकर पहुंच गए.
- पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. उसके बाद विजय शंकर को राजेन्द्र प्रसाद और उनके परिजनों ने ईंटों, लाठियों और कुल्हाड़ी से प्रहार कर इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया.
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय शंकर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.