सहारनपुर:उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया योगी सरकार का मिशन एनकाउंटर लगातार जारी है. सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में जहां एक बदमाश ढेर हो गया तो वहीं अन्य साथी भागने में कामयाब रहे. बदमाशों ने किसान का अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगी थी.
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में हुआ ढेर बदमाश जिले में फिरौती के लिए किसान का अपहरण करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने देर रात पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने अपहृत किसान को सकुशल छुड़ा लिया है. अपहरण में शामिल तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में एक दारोगा और सिपाही भी जख्मी हुए हैं.
जानें क्या है मामला-
- फिरहेड़ी गांव निवासी किसान देवेंद्र सिंह रात में ट्यूबेल पर सो रहे थे.
- देर रात चार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया.
- देवेंद्र के फोन से उनके परिवार के लोगों को फोन कर सकुशल वापसी के बदले दस लाख रुपये की फिरौती मांगी.
- किसान के परिजनों ने तुरंत 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई.
- एसएसपी दिनेश कुमार टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए.
- परिवार के लोगों से वार्ता के बाद किसान के नंबर की लोकेशन निकलवाई गई तो वह फिराहेड़ी के जंगलों की आई.
- एसओ गागालेहडी की टीम ने बदमाशों को घेर लिया.
- इनसे बचने के लिए बदमाशों ने गोली चलाई तो इंस्पेक्टर गागलहेड़ी प्रमोद कुमार और एक सिपाही मोहित जख्मी हो गए.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गया जबकि तीन फरार हो गए.
- घायल बदमाश को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बदमाशों ने किसान का अपहरण कर लिया था और उसके परिजनों से दस लाख की फिरौती मांगी थी. इस सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया और उसके अन्य साथी फरार हो गए. मृतक बदमाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. बदमाशों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है.
- दिनेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक