कौशांबी: जनपद में बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता को बीजेपी सरकार को वोट देने का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि आपका कमल पर दिया गया वोट आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर 1000 किलो का बम बनकर गिरेगा. जनसभा में बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधी दल सपा बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने लोगों को समझाया कमल के फूल पर वोट देने का मतलब - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
कौशांबी के मेला मैदान करारी में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल चुनावी जनसभा में उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर समस्या का हल कमल का फूल है. आपको सीमा पर जाकर लड़ाई नहीं लड़नी है. आप अपने घर से निकलिए और पोलिंग स्टेशन पर पहुंचिए. कमल के फूल वाली बटन दबाइए. आतंकवाद के प्रशिक्षण पर कमल का फूल का बटन 1000 किलो का बम गिराने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमानत पर हैं. मायावती के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अखिलेश यादव ने खनन घोटाला किया है जिसकी जांच हो रही है. यह सभी भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई के डर से एकजुट हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार 2019 में आते ही भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से रिकवरी की जाएगी. पीएम मोदी के सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार संभव नहीं है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी जमानत पर घूम रहे हैं. मायावती हजारों करोड़ की चीनी मिले मिट्टी के मोल बेच दिया है. अब इस पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अखिलेश यादव की सरकार में कितना खनन घोटाला हुआ इसकी जांच हो रही है. यह सब चाहते हैं कि इनके खिलाफ जांच न की जाए. उन्होंने ने जनता से पूछते हुए कहा कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो जांच होनी चाहिए कि नहीं, जो पैसा इन्होंने लूटा है वह इनसे रिकवरी कर जनता में दिया जाना चाहिए कि नहीं. देश चाहता है कि यह सब हो लेकिन यह लोग चाहते हैं कि न तो इनके खिलाफ जांच हो, न मुकदमा हो और ना इन्होंने जो लूटा हुआ है उसकी रिकवरी हो. लेकिन यह मोदी जी के रहते संभव नहीं है. मोदी जी हैं तो भ्रष्टाचार मुमकिन नहीं है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री के अंदर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य सरदार पटेल और अन्य महापुरुषों के अंश देखने को मिलता है. सपा-बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने जो भी भ्रष्टाचार किया है. उसकी रिकवरी नहीं की जाए तो यह सब कल से ही मोदी चालीसा गाना शुरू कर देंगे.
विपक्षी दलों द्वारा बार-बार मोदी जी से जाति पूछने जाने पर जवाब देते हुए कहा कि कि मैं इन सब को बताना चाहता हूं कि मोदी जी सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. उस पर चाहे अगड़ा हो पिछड़ा हो या दलित हो या फिर मैं कहूं कि मोदी जी आगरा पिछड़ा और दलित की त्रिवेणी है तो इसका कोई आश्चर्य नहीं मानता है. मोदी जी ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने संगम स्नान के बाद सफाई कर्मियों के पैर धुलने का काम करते है.