बाराबंकी : मुसलमानों के ऊपर दिए गए विवादित बयान को संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने भाजपा के पूर्व चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज किया है. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन से पहले हुई सभा में पूर्व चेयरमैन ने विवादित बयान दिया था. इस जनसभा में उस वक्त मंच पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार और उत्तर प्रदेश सरकार के न्याय मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद थे.
भाजपा नेता के विवादित बयान पर चुनाव आयोग सख्त, मुकदमा दर्ज - up news
बाराबंकी जिले में बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था. वहीं इस मामले में चुनाव आयोग की सख्ती के बाद प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज.
भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज
- भाजपा के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के ऊपर चुनाव आयोग के आदेश के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है.
- भाजपा नेता द्वारा गरुवार को बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन से पहले हुई सभा में विशेष संप्रदाय को लेकर विवादित बयान दिया गया था.
- जिस वक्त रंजीत बहादुर श्रीवास्तव भाषण दे रहे थे, मंच पर भाजपा के वरिष्ठ और फायरब्रांड नेता विनय कटियार भी मंच पर मौजूद थे.
- मंच पर मौजूद अधिकतर नेता रंजीत बहादुर के इस भाषण से असहज महसूस हुए और उन्होंने रोकने की भी कोशिश की.
भाजपा नेता अपने विवादित बयानों के लिए ही जाने जाते हैं और इसे अपनी प्रसिद्धि का माध्यम बना रखा है. फिलहाल, चुनाव आयोग के आदेश पर रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.