उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आजमगढ़ : करोड़पति अखिलेश यादव के पास नहीं है कोई गाड़ी

आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संपत्ति के मामले में भले ही करोड़पति हैं पर उनके पास चलने के लिए अपनी कोई गाड़ी नहीं है. 45 वर्षीय अखिलेश यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल चित्र)

By

Published : Apr 18, 2019, 9:47 PM IST

आजमगढ़ :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 24 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. मशीन से व्यायाम करते हैं. आजमगढ़ से पिता मुलायम के बाद सांसद बनने के लिए उन्होंने अपने हलफनामे में 24 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, जबकि पत्नी डिंपल यादव की संपत्ति 13 करोड़ है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास 2017-18 में दर्शित आय 8,48,3063 रुपये और उनकी पत्नी डिम्पल यादव की 6,14,5073 रुपये है. अखिलेश यादव के पास चल संपत्ति 7,90,01,116 रुपये और उनकी पत्नी के पास 3,68,16,108 रुपये की है तो वहीं अचल संपत्ति अखिलेश यादव के पास 16,90,21,141 रुपये और पत्नी डिम्पल के पास 93,020,001 रुपये की है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल चित्र).

सिविल एनवायरमेंट में बीई से अखिलेश यादव के ऊपर 14,26,500 का ऋण भी है. गहनों के शौकीन अखिलेश यादव के पास 203 ग्राम मोती व 127 कैरेट हीरे के आभूषण भी हैं जिनकी कीमत लगभग 59,76,687 रुपये है. करोड़पति अखिलेश यादव के पास चलने के लिए अपना कोई साधन नहीं है. अखिलेश यादव के प्रस्ताव में से एक समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव हैं तो वहीं दूसरे बहुजन समाजवादी पार्टी की मुबारकपुर विधानसभा से विधायक साह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं. बताते चलें कि आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा चुनावलड़ रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपना नामांकन आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details