आगरा : 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान जारी है. यूपी की आठ सीटों पर मतदान होना है. फतेहपुर सीकरी सीट पर भी मतदान शुरू हो चुका है, लेकिन यहां कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते लोग लाइन लगाकर खड़े हैं.
फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान शुरू, ईवीएम खराब होने के चलते लोग परेशान - hindi news
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही लोग लाइनें लगाकर बूथों पर खडें हैं. वहीं कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हैं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नौजवानों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है. 54 नंबर बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता का कहना है कि उन्हें आए हुए डेढ़ घंटे से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. वहीं कई मतदाता घर वापस भी जा रहे हैं.