आगरा : फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान जारी है, लेकिन इसी क्षेत्र के फतेहाबाद तहसील के एक गांव में लोग ने मतदान नहीं कर रहे हैं. विकास कार्य न होने से लोगों ने नाराजगी जाहिर करते वोट न देने का फैसला किया है. इसके चलते दोपहर तक केवल 50 वोट ही पड़े हैं.
विकास न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, दोपहर तक पड़े केवल 50 मत
आगरा के एक गांव में विकास न होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने वोट डालने से इंकार कर दिया
फतेहाबाद तहसील के गढ़ी गुसाईं गांव में विकास कार्य ना होने से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और दूसरे चरण में हो रहे मतदान का गांववालों ने मतदान की रफ्तार धीमी कर दी. वहीं जब सुबह दस बजे तक मात्र दो ही वोट पड़े तो प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में थानाध्यक्ष शमशाबाद अरविंद सिंह गांव पहुंचे तथा लोगों को समझाने की अथक प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण विकास का गुस्सा कम नहीं हुआ.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास कार्य नहीं हुआ हैं ना तो कोई नाली है, ना खरंजा है, जगह-जगह कीचड़ हो रही है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर भी गांव पहुंच गए और लोगों के आक्रोश के बारे में जानकारी ली., राज बब्बर ने कहा कि लोगों को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.