उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

हस्ताक्षर कर मतदाताओं ने हर हाल में बूथ तक जाने की ली शपथ

मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान लोगों ने मतदान करने की शपथ भी ली.

etv bharat

By

Published : Apr 24, 2019, 2:33 PM IST

सुलतानपुर : संभागीय परिवहन विभाग की पहल पर कार्यालय परिसर में मतदाताओं के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जहां पर मतदाताओं ने हस्ताक्षर किये. मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और मतदान करने का संकल्प भी लिया.

जानकारी देती एआरटीओ.
  • हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों ने मतदान पर्व पर अपने-अपने हस्ताक्षर के किए और वाक्य लिखकर लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
  • इस दौरान बाइक रैली निकाली और कर्मचारी समेत राहगीरों ने रैली में हिस्सा लिया. रैली जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट , चौक, सब्जी मंडी होते हुए विभिन्न मार्गों से वापस संभागीय कार्यालय पहुंची. जहां पर रैली का स्वागत किया गया.
  • लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और हर हाल में बूथ तक जाने का संकल्प दोहराया.
  • एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश ने बताया कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है . हम ऐसे प्रत्याशियों का चयन करते हैं. जो हमारे समाज देश और राष्ट्र के लिए निर्माण करें.

एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई ने बताया कि बाइक रैली निकाली गई. लोगों ने हस्ताक्षर कर बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिय. इस दौरान सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां पर लोगों ने सेल्फी कर मतदाता जागरूकता अभियान को एक राष्ट्रव्यापी अभियान बनाने की बात दोहराई. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और एक महाशक्ति के रूप में भारत विश्व पटल पर देखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details