चन्दौली: यूं तो महिलाओं के सम्मान में सभी राजनीतिक दल बराबर की भागीदारी का नारा बुलंद करते हैं, लेकिन यही राजनीतिक दल आधी आबादी यानी महिलाओं को टिकट देने में उनको दरकिनार करती दिखाई देती है. चंदौली का हाल भी इससे अलग नहीं है. इस जिले से एक मात्र महिला सांसद के रूप में चंद्रा त्रिपाठी चुनी गई हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कमलापति त्रिपाठी की बहु हैं.
- चन्दौली में अब तक एकमात्र महिला सांसद के रूप में कांग्रेस से चंद्रा त्रिपाठी रही हैं.
- वह भी राजनीतिक संघर्ष के बलबूते नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री की बहू के नाते उन्हें टिकट मिला और चुनाव जीती है.
- इसके अलावा कोई भी महिला चंदौली से चुनकर लोकसभा की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी.
- हालांकि इस बार कांग्रेस समर्थित जन अधिकार पार्टी ने शिवकन्या कुशवाहा को जरूर मैदान में उतारा है, लेकिन उनके साथ भी पूर्व मंत्री और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी होने की मुहर लगी है.
- वहीं प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के रूप उनके सामने यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और सपा से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. संजय चौहान है.