चन्दौली : मुगलसराय विधानसभा के सिकटिया परशुरामपुर में सपा और भजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, जिले में रविवार को जिले में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद मौके पर मुगलसराय विधायक साधना सिंह और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह अपने समर्थकों संग पहुंच गए है.
चन्दौली: सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट
जिले के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में वोट डाला जा रहा था. तभी सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. फिलहाल घटनास्थल पर तनावपूर्ण शांति व्यवस्था व्याप्त है.
सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद तनाव
देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और पथराव होने लगा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. बीजेपी नेताओं ने खुद पुलिस का डंडा छीनकर लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने डंडा पटककर लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. फिलहाल तनावपूर्व शांति व्यवस्था बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
- चन्दौली से बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.
- चन्दौली में छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में वोट पड़ रहा था..
- यहां सुबह सपा के कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को पीट दिया था.
- मारपीट की घटना के बाद विधायक साधना सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंची.
- बातचीत के दौरान माहौल तनावपूर्व हो गया.
- देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.
- पथराव के बाद लोगों में भगदड़ की स्थिति हो गई.
- इस दौरान बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं को भड़कते दिखे.
- विधायक साधना सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष खुद पुलिस का डंडा छीनते दिखे.
- इस दौरान बीजेपी नेताओं और अन्य लोगों ने जमकर गाली-गलौज भी की.
- तनाव के बाद अन्य जगहों से बुलाए गए पुलिस बल.
- फिलहाल घटनास्थल पर तनावपूर्ण शांति व्यवस्था व्याप्त है.