उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

बेमेल है सपा-बसपा गठबंधन : शिवपाल यादव - यू पी पोलिटिकल न्यूज

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ मायावती और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए निशाना साधा.

शिवपाल यादव ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

By

Published : Apr 5, 2019, 12:35 PM IST

फिरोजाबाद: लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव वर्तमान में सांसद हैं. इस बार भी समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी भी है. वहीं दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव आमने-सामने हैं. जिसकी वजह से सैफई परिवार के दो दिग्गज चाचा -भतीजे की टककर आमने सामने की हो रही है .दोनों ही लोग एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को बेमेल बताया है. उन्होंने कहा है यह जो गठबंधन है जिसमें चाहे अखिलेश हो या मायावती दोनों का ही कोई भरोसा नहीं है.

टीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव
फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इस गठबंधन को बेमेल बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव और मायावती का कोई भी भरोसा नहीं है. वहीं उन्होंने भाजपा को केंद्र से हटाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा हमने इस गठबंधन में भी शामिल होने की बात कही थी लेकिन इन लोगों ने हमें गठबंधन में शामिल नहीं किया.
शिवपाल ने कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी से भी गठबंधन की बात कही थी, लेकिन उन्होंने भी हमें अपने गठबंधन में शामिल नहीं किया है. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार दोबारा बनती है तो इसके जिम्मेदार सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी होंगे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपाल सिंह यादव को यह लगने लगा है केंद्र में भाजपा की सरकार दोबारा बन सकती है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक सीट आने की बात कही है.
शिवपाल सिंह यादव ,राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

वहीं जब हमने खास बातचीत करते हुए पूछा की लोकसभा क्षेत्र फिरोजाबाद के गांव बढ़रई में विकास कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने विकास नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगाए हैं और उन्होंने अक्षय यादव , राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं. जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि पिछली सपा सरकार में इन लोगों ने ग्रामीण इलाकों में काम नहीं कराया है. इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है. यही कारण है इन लोगों के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details