लोकसभा चुनाव 2019 : आखिर किस दम पर साध्वी निरंजन ज्योति कर रहीं है 335 सीटों का दावा - sadhvi niranjan jyoti
फतेहपुर में पांचवें चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंची भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति ने दावा किया कि इस बार एनडीए और ज्यादा सीटें जीतेगी.
etv bharat
फतेहपुर : जनपद की संसदीय सीट के लिए चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान केंद्र का पहुंची सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत में कहा कि भाजपा इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.
- भाजपा का इस चुनाव में कैसा प्रदर्शन कहेगा. इस प्रश्न पर साध्वी का कहना था कि हम पिछली बार से भी अधिक सीटें इस बार लाएंगे.
- 2014 से बेहतर रहेगा. पिछली बार एनडीए 335 सीटें जीती थी. इस बार और अधिक सीटें जीतेंगी.
- वहीं अपने क्षेत्र के लिए विकास पर साध्वी का कहना था कि मैंने विकास किया है और विकास जे मुद्दे पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रही हूं. जनता काम पर वोट देगी.
- विकास और राष्ट्रवाद दोनों एक साथ है. नरेन्द्र मोदी जी की सरकार देश को सुरक्षित रखने का काम किया है. हमारे लिए विकास और देश की सुरक्षा दोनों मुद्दा है.