अलीगढ़: अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह मॉक पोल के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आना शुरू हो गए हैं. वहीं पोलिंग बूथ के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लग चुके हैं.
अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू. अलीगढ़ के चिल्ड्रन एकेडमी बूथ पर सुबह 6 बजे से ही लोग तैयारियों में जुट गए है. हालांकि यहां किसी राजनीतिक दल का एजेंट नहीं आया है. मतदान कार्मिकों ने खुद ही ईवीएम पर मॉक पोल किया. वहीं मॉक पोल के दौरान ही कुछ ईवीएम में खराबी दिखी, जिसे ठीक करने में इंजीनियर और बाकी लोग जुट गए है. वहीं देर शाम हुई बारिश से कई मतदान केंद्रों पर जलभराव की स्थिति है.
अलीगढ़ चुनाव से संबंधित कुछ तथ्य
- अलीगढ़ जिले में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान है.
- अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह उम्मीदवार है.
- जिले में कुल मतदाता 18,520,47 इसमें पुरुष मतदाता 10,071,99 और महिला मतदाता 87,473,1 शामिल है.
- अलीगढ़ में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट है. इसमें 181 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट है. वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट 250 बनाए गए हैं
- मतदान में पारदर्शिता के लिए 324 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है. इन मतदान केंद्रों को सीधे भारत निर्वाचन आयोग से जोड़ दिया गया है.
- मतदाता की सहायता के लिए 198 मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है.
चुनाव एक नजर में
- बैलट यूनिट 4996
- कंट्रोल यूनिट 3776
- वीवीपैट 39 7
- कुल मतदान स्थल 2136
- कुल मतदान केंद्र 1045
- कुल मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी 3028
- मतदान अधिकारी प्रथम 3028
- मतदान अधिकारी द्वितीय 3028
- मतदान अधिकारी तृतीय 3028
- संवेदनशील मतदेय स्थल 67