हाथरस: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बूथों पर पर मतदान करने के लिए मतदाता बड़ी संख्या में पहुंचे. वहीं मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइनें सुबह 7:00 बजे से देखने को मिल रही है.
हाथरस: मतदान शुरू, लाइनों में खड़े मतदाता अपनी बारी का कर रहे इंतजार
हाथरस में सुबह 7:00 बजे से मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बांग्ला इंटर कॉलेज पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में मतदाताओं के लिए केंद्र के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
लाइन में लगे मतदाता
मतदान शुरू-
हाथरस के आदर्श मतदान केंद्र बांग्ला इंटर कॉलेज में मतदान शुरू
मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदाता
मतदाता लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का कर रहे इंतजार
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खास हाथरस संसदीय सीट पर पिछले दो दशक से यहां पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का वर्चस्व रहा है और यह मुस्लिम-जाट वोटर बाहुल्य क्षेत्र है.