सोनभद्र: विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. वहीं सपा और बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो एक-दूसरे को जेल भेजते थे, आज एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि मोदी की वह जात है, जो इस देश के गरीबों की जात है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया रिमोट कंट्रोल सरकार - पीएम मोदी रैली
विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल सरकार बताया. उन्होंने सपा-बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी को जिसने बर्बाद किया, वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं.
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहीं ये बातें-
- रिमोट कंट्रोल की (कांग्रेस) 10 साल की सरकार ने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.
- इसका कांग्रेस को जरा भी मलाल नहीं है. उनके सोचने का तरीका है हुआ तो हुआ.
- देश घोटालों के शेखर पर पहुंच गया. देश दुनिया में बदनाम हुआ और वह कहते रहे हुआ तो हुआ.
- उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है.
- राष्ट्रहित के बजाय सिर्फ अपना हित सर्वोपरि रखा है.
- पीएम मोदी ने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी को जिसने बर्बाद किया, वह अब खुद को बर्बादी से बचाने के लिए गले मिल रहे हैं.
- जो एक-दूसरे को जेल भेजना चाहते थे, वह एक-दूसरे को महल में भेजने के सपने देख रहे हैं.