बांदा:पीएम मोदी गुरुवार चुनावी जनसभा को संबोधित करने बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी सरकार पानी की समस्या पर काम करेगी. वहीं पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि और सरकारों ने स्वार्थ की राजनीति छोड़कर कोई काम नहीं किया.
- उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कहा कि यहां की बहनों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. वह खुद इस तरह के अनुभव के साथ जिए हैं.
- उन्होंने कहा कि जिस तरह बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई है, शौचालय दी है, ठीक उसी तरह अब बारी पानी की है.
- पीएम ने कहा कि 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा. जब फिर से मोदी सरकार बनेगी तब पानी के लिए काम किया जाएगा.
- जिस तरह पांच वर्षों में गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई, उसी तरह अब आने वाले पांच वर्षों में पानी पहुंचाई जाएगी.
- उन्होंने कहा कि पानी के लिए अलग से एक जल शक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा.