उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

धुएं और शौचालय की समस्या के बाद अब होगा पानी पर काम : पीएम मोदी - बुंदेलखंड में पानी की समस्या

पीएम मोदी गुरुवार को बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार जब फिर से मोदी की सरकार बनेगी तब पानी के लिए काम किया जाएगा. साथ ही विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि और सरकारों ने स्वार्थ की राजनीति छोड़कर कोई काम नहीं किया.

पीएम मोदी

By

Published : Apr 26, 2019, 5:13 AM IST

बांदा:पीएम मोदी गुरुवार चुनावी जनसभा को संबोधित करने बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी सरकार पानी की समस्या पर काम करेगी. वहीं पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि और सरकारों ने स्वार्थ की राजनीति छोड़कर कोई काम नहीं किया.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
  • उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कहा कि यहां की बहनों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. वह खुद इस तरह के अनुभव के साथ जिए हैं.
  • उन्होंने कहा कि जिस तरह बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई है, शौचालय दी है, ठीक उसी तरह अब बारी पानी की है.
  • पीएम ने कहा कि 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा. जब फिर से मोदी सरकार बनेगी तब पानी के लिए काम किया जाएगा.
  • जिस तरह पांच वर्षों में गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई, उसी तरह अब आने वाले पांच वर्षों में पानी पहुंचाई जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि पानी के लिए अलग से एक जल शक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा.

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारें केवल स्वार्थ की राजनीति में जुटी रहीं और सिंचाई परियोजनाओं को लटकाती रहीं. कांग्रेस सरकार ने देशभर में सैकड़ों सिंचाई परियोजनाओं को लटका कर रखा, जिन्हें पूरा करने का बीड़ा हमने उठाया और अब यह परियोजना पूरी होने की कगार पर हैं.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details