उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

प्रयागराज: मांग पूरी न होने पर मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया. मतदान बूथों पर नहीं गए मतदाताओं को मनाने के लिए सेक्टर मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. उनके मनाने के लिए बाद भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. मतदाता बंद पड़ चुके दयालपुर स्टेशन को चालू कराने की मांग कर रहे हैं.

मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार.

By

Published : May 12, 2019, 9:10 PM IST

प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया. विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जगदीशपुर, तेज और रमईपुर में एक भी वोट नहीं पड़ा. इन तीनों बूथों पर लगभग 4,000 से अधिक वोटर्स हैं, जो बंद पड़े दयालपुर स्टेशन को चालू कराने की मांग कर रहे हैं.

मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार.


ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार-

  • मतदाता अपनी मांग को लेकर अड़े रहे.
  • मतदान बूथों पर नहीं गए मतदाताओं को मनाने के लिए सेक्टर मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे.
  • उनके मनाने के लिए बाद भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.
  • रमईपुर पोलिंग बूथ पर मात्र 13 लोगों ने मतदान किया.
  • बता दें कि ग्राम सभाओं के बीच से फैजाबाद और इलाहाबाद के बीच मुख्य रेलवे लाइन है. सभी गांव को जोड़ने के लिए शुरुआत में दयालपुर स्टेशन बनाया गया था, लेकिन 2005 में रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस स्टेशन को बंद कर दिया जाए.
  • उत्तर रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले इस स्टेशन को चालू कराने के लिए ग्रामीण आवेदन देकर थक चुके हैं.
  • मतदाताओं ने एकजुट होकर यह अपील की कि जब तक स्टेशन नहीं चालू होगा तब तक मतदान का कार्य नहीं करेंगे.
  • मतदाताओं की नाराजगी देखते हुए प्रतापगढ़ मानधाता के विधायक आरके वर्मा उन्हें मनाने पहुंचे. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी ग्रामीणों ने इनकी बात नहीं मानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details