उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मांगे वोट - surgical strike

जौनपुर में बीजेपी ने विजय संकल्प किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने शिरकत की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने की अपील की.

सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मांगे वोट

By

Published : Apr 11, 2019, 9:36 PM IST

जौनपुर :लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जगह-जगह सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जौनपुर के सिकरारा में बीजेपी ने विजय संकल्प किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने हिस्सा लिया. जहां संबोधन के दौरान उन्होनें बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तो वहीं सेना की दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के साथ डोकलाम का भी बखान करते नजर आए.

मंच से भाषण देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय.

निर्वाचन आयोग ने सेना का नाम लेने और उनकी सर्जिकल स्ट्राइकों को अपनी उपलब्धि बताकर वोट मांगने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सेना की उपलब्धियों को गिनाकर जनता से वोट मांगे. दरअसल बीजेपी के नेता इन दिनों सेना की उपलब्धियों को गिनाकर जनता से वोट मांगने का काम कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग ने भी बीजेपी को रोका था लेकिन उसके बावजूद भी बीजेपी के नेता अपनी योजनाओं की उपलब्धि और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जौनपुर में विजय संकल्प किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मनमोहन सिंह के जमाने में चीन की सेना हमारी सीमा में ऐसे ही घुस जाया करती थी और हम कुछ नहीं कर पाते थे. लेकिन अब हम पाकिस्तान को ही नहीं चीन को भी सबक सीखा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details