उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

जो काम मोदी जी ने पांच साल में किया है, कांग्रेस 55 साल में भी नहीं कर पाई : केशव मौर्या - keshav prasad maury

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार अपने गृह जनपद कौशांबी पर बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल के वायनाड की लोकसभा सीट का चुनाव हार जाने वाले है.

जो काम मोदी जी ने पांच साल में किया है वह 55 साल में भी नहीं हुआ : केशव मौर्या

By

Published : Apr 28, 2019, 8:29 PM IST

कौशाम्बी :डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आरोप लगाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल के वायनाड की लोकसभा सीट का चुनाव हार जाने वाले है. कांग्रेस इतिहास की सबसे छोटी पार्टी के रूप में लोकसभा में दिखाई देगी.

केशव मौर्य ने कौशांबी में तीनों विधानसभा सिराथू चावल और मंझनपुर में जनसभा को संबोधित किया.

केशव मौर्य ने कौशांबी में तीनों विधानसभा सिराथू चावल और मंझनपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितना काम कांग्रेस खानदान ने 55 सालों में नही किया. उससे ज्यादा काम पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने किया. यह लड़ाई 5 साल की सरकार का नहीं है. 100 साल के काम का है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए '23 मई ,सपा -बसपा कांग्रेस गई'का नारा दिया.

केशव मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा अभी तक की हुई वोटिंग के आधार पर जहां तक मुझे सूचना है, 23 मई को जब वोटों की गिनती होगी तब देश को एक समाचार मिलेगा कि '23 मई ,सपा -बसपा कांग्रेस गई'. इन सब का कहीं पता नहीं चलने वाला हैं. यह गठबंधन एक धोखा है. गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहता. इनका सिर्फ एक लक्ष्य है प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है.

केशव मौर्य ने कहा कि जिसने गरीबों के जीवन में खुशियां भरने के लिए 5 साल के अंदर जो काम पीएम मोदी ने किया है वह 55 साल में कांग्रेस खानदान नहीं कर सका है. 55 साल से अधिक हमारा देश आगे बढ़े. यह चुनाव भविष्य तय करने का चुनाव है.चह चुनाव 5 साल के भविष्य का नहीं यह देश को 100 साल आगे लेकर जाएगा. यहां आने वाले पीढ़ी के भविष्य की लड़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details