शामली: कैराना लोकसभा की गंगोह विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रेतक गांव दूधला में भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप चौधरी ने मतदान किया है. भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप चौधरी ने गांव दुधला में बूथ पर पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग किया. उन्होंने भारी मतों से जीतने की बात भी कही. उनका कहना है कि विपक्ष उनके सामने कहीं पर भी नहीं टिक रहा है.
कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की तबस्सुम हसन के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस के हरेंद्र मलिक चुनाव को त्रिकोणात्मक बनाने में लगे हैं. शामली जनपद की कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान होने वाली वोटिंग में दिव्यांग वोटर भी अपने वोट को लेकर जागरूकता दिखा रहे हैं. ये वोटर एक मजबूत सरकार चुनने का संकल्प ले रहे हैं. दिव्यांगों को वोट डालने आता देख अन्य वोटर भी अपने वोट के प्रति जागरूक होते दिख रहे हैं. पोलिंग बूथ पर धीरे-धीरे मतदाताओं की लाइन बढ़ती जा रही है.