उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

अमित शाह पहुंचे कानपुर, मोदी साड़ी पहनकर मिलने पहुंचीं मेयर - मोदी साड़ी

चुनाव में कोई कोर-कसर न रह जाए इसके लिए पार्टियां लगातार बैठकें और रैलियां कर रही हैं. शनिवार को बीजेपी ने कानपुर में पार्टी नेताओं की बैठक आयोजित की.

मोदी साड़ी पहनकर पहुंची कानपुर की मेयर.

By

Published : Apr 13, 2019, 8:46 PM IST

कानपुर : लोकसभा चुनाव में जनपद और बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को बीजेपी ने बैठक की. इसमें पार्टी अध्यक्ष और सीएम समेत सभी नेता पहुंचे. वहीं बैठक में कानपुर की मेयर मोदी साड़ी पहनकर पहुंचीं.

मोदी साड़ी पहनकर पहुंची कानपुर की मेयर.


बीजेपी ने की बैठक
कानपुर और बुंदेलखंड की 10 सीटों के लिए रणनीति तैयार करने की लिए बीजेपी ने शनिवार को होटल लैंडमार्क में बैठक आयोजित की.
बैठक में पार्टी प्रमुख अमित शाह, सीएम योगी और यूपी प्रभारी जेपी नड्डा समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे.
बैठक में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय. वह बैठक में मोदी साड़ी पहनकर पहुंची.


दरअसल बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए उत्तर प्रदेश की प्रमुख लोक सभाओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए महानगर में चिंतन और मनन के लिए यह बैठक रखी गई है. इसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं की समीक्षा करेंगे और उनमें जोश भरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details