उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

भारत के चुनावों की प्रक्रिया समझने आगरा पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल - लोकतंत्र

देश के अलग-अलग राज्यों की 95 सीटों पर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो रहा है. लोकतंत्र के इस उत्सव को देखने के लिए अलद-अलग देशों का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा पहुंचा.

etv bharat

By

Published : Apr 18, 2019, 3:24 PM IST

आगरा : लोकतंत्र के महापर्व पर फ्रांस, ब्रिटिश और जापान से आए प्रतिनिधिमंडल ने आगरा पहुंचकर पूरी मतदान प्रक्रिया देखी. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनिधिमंडल को खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट में बनाए गए सखी और आदर्श बूथ का निरीक्षण कराया गया.

विदेशी प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी देतीं नोडल अधिकारी.


प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मतदान कराने में लगे सभी कर्मचारियों से मतदान कराने की प्रक्रिया जानी. किस तरह से वह मतदान करा रहे हैं. और क्या नई टेक्नोलॉजी है. स्वीप को नोडल अधिकारी श्वेता सैनी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने यहां आकर अपनी पूरी मतदान प्रक्रिया को समझा है. पोलिंग बूथ पर जितनी भी व्यवस्था की है इन सभी की जानकारी दे रहे हैं कि इलेक्शन कमिशन के आदेश पर किस तरह से उन्होंने महिला दिव्यांग और अन्य वोटर्स के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई है.


इसके साथ ही विदेशी मेहमान जिले में बनाए गए आदर्श और सखी का निरीक्षण करेंगे. खंदारी स्थित होम्स इंस्टीट्यूट के सखी बूथ का निरीक्षण करने में बहुत उत्साहित नजर आए. इसकी सराहना भी की है.


प्रतिनिधिमंडल में शामिल ब्रिटिश हाई कमीशन के पाउलो ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल बहुत ही सराहनीय है. अधिकारियों ने बहुत काम किया है. सखी बूथ पर बहुत सुविधाएं हैं. महिलाओं के लिए बहुत अच्छा बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details