उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लखनऊ : मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बेहतर चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान अधिकारियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही. वहीं अधिकारी लापरवाही बरतते हुए ट्रेनिंग से गायब चल रहे हैं. जिसके चलते डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

etv bharat

By

Published : Apr 19, 2019, 12:25 PM IST

लखनऊ : चुनाव के दौरान मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला जारी है, लेकिन ट्रेनिंग में लापरवाही बरतने से अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर


डीएम कौशल राज शर्मा ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए थे कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए कर्मचारियों कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर उनकी लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद भी गुरुवार को आयोजित मतदान प्रशिक्षण में अधिकारी अनुपस्थित रहे.


अनुपस्थित सभी कर्मचारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है. डीएम कौशल राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जय नारायण पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले मतदान प्रशिक्षण दो पालियो में आयोजित किया गया. प्रथम पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई दोपहर की पाली 1:30 बजे प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई थी 28 पीठासीन अधिकारी व 17 मतदान अधिकारी ट्रेनिंग में अनुपस्थित है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.


वहीं उन्होंने बताया कि बेहतर तरीके से चुनाव कराने के लिए बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि आवश्यकता महसूस करने पर 31 पोलिंग बूथ हो को बढ़ाया गया है. वही. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 44 अन्य बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details