उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सातवें चरण में पीएम मोदी समेत 167 प्रत्याशी मैदान में, आज है चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा. सातवें चरण में कुल 167 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.

सातवें चरण में पीएम मोदी समेत 167 प्रत्याशी मैदान में.

By

Published : May 17, 2019, 1:05 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा. सातवें चरण में पूर्वांचल के महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह समेत कुल 167 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सातवें चरण में पीएम मोदी समेत 167 प्रत्याशी मैदान में.
  • अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए जुबानी हमले कर रही हैं.
  • वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार को पूर्वांचल की घोसी, चंदौली और मीरजापुर लोकसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियां कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे.
  • साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षियों पर हमले किए. फिलहाल, पीएम मोदी के निशाने पर गठबंधन है.
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महराजगंज, सलेमपुर, बलिया, देवरिया में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया.
  • अमित शाह ने गोरखपुर में प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में रोड शो किया. उनके साथ सीएम योगी भी रोड शो में शामिल हुए.
  • सीएम योगी ने गाजीपुर और गोरखपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के समर्थन में वोट की अपील की.
  • बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने वाराणसी में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त चुनावी सभा कर पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला.
  • गठबंधन के नेताओं ने मोदी पर हमला कर कहा कि जब देश में प्रधानमंत्री बदलेगा तभी नए भारत का निर्माण होगा.
  • शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा मुखिया अखिलेश और रालोद की मिर्जापुर और चंदौली में संयुक्त चुनावी जनसभा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details