मऊ:जिले में 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. कृषि विभाग की तरफ से भी गांवों में गोष्ठी और रैली का आयोजन कर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है.
मतदान के लिए जागरूक कर रहा कृषि विभाग. जिले की 26 लाख की आबादी में लगभग 17 लाख मतदाता हैं, जो कुल आबादी के लगभग 65 प्रतिशत हैं. ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की बड़ी संख्या है, जिन्हें मतदान को जागरूक किया जा रहा है. परदहां विकास खंड के सुल्तानपुर बनौरा ग्राम में आयोजित गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को वोट करने का आह्वान किया गया. ग्राम प्रधान प्रद्युम्न राय ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 3 हजार है, जिसमें लगभग 2 हजार मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता वोट देने को तैयार हैं और मतदान प्रतिशत बढ़ाएंगे. शिक्षा और क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर वोट देने के लिए जनता जागरूक है.
मतदान को जागरूक कर रहा कृषि विभाग. कृषि विभाग के अवर अभियंता लालू पाल ने बताया कि मतदान को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग ने पहल की है. गोष्ठी और रैली के माध्यम से ग्रामीणों को 19 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है. इस महीने जिले के अन्य चार विकासखंडों मोहम्मदाबाद गोहना, घोसी, दोहरीघाट, रतनपुरा में भी गोष्ठी आयोजित की जाएगी. गोष्ठी शिविर में बड़ी संख्या में किसानों और ग्रामीणों की हिस्सेदारी हो रही है.