उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

इटावा लोकसभा के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, क्षेत्र के औद्योगिक विकास का किया वादा - इटावा

अभी तक तो पार्टियां चुनाव से पहले एक घोषणा पत्र लाती थी, लेकिन कांग्रेस अब हरेक लोकसभा के लिए अलग घोषणापत्र जारी कर रही है. इसी के तहत इटावा में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

etv bharat

By

Published : Apr 24, 2019, 3:31 PM IST

इटावा : यूपी में मतदाताओं के बीच फिर से अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी अब हर लोकसभा क्षेत्र की जरुरत के अनुसार घोषणा पत्र जारी कर रही है. बुधवार को जनपद में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक दोहरे ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषणा पत्र जारी किया.

अपना घोषणा पत्र जारी करते कांग्रेस प्रत्याशी.
घोषणा पत्र में इटावा लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की बात कही गयी है. जो यह हैं.
  • इटावा लोकसभा क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकसित किया जाएगा.
  • इटावा रेलवे जंक्शन को मजबूती देकर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. औरैया और सिकन्दरा को रेलवे लाइन से जोड़ा जायगा.
  • लोकसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास किया जाएगा.
  • लोकसभा क्षेत्र के आलू किसानों उचित समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि यह घोषणा पत्र लोकसभा क्षेत्र के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने जारी किया है. पार्टी हाईकमान का मानना है कि इस घोषणा पत्र से मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की तरफ बढेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details