उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, निषाद वर्ग और प्रबुद्ध सम्मेलन में हुए शामिल - गोरखपुर

सीएम योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रविवार को दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज सभागार में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं सीएम योगी 6 मई को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के प्रधानों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी ने निषाद वर्ग के साथ की बैठक.

By

Published : May 5, 2019, 9:29 PM IST

गोरखपुर:लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर सीट चुनाव में प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. सीएम योगी की 'गोरखपुर' सीट को जीतने के लिए भाजपा के नेता से लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. यही वजह है कि सीएम के बार-बार दौरे हो रहे हैं. सीएम विभिन्न जाति-वर्ग और प्रकोष्ठ के साथ बैठक कर चुनावी सफलता की रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को वह दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे और ताबड़तोड़ बैठकों में शामिल हुए.

सीएम योगी ने निषाद वर्ग के साथ की बैठक.
  • सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर में दो और बैठक करने के बाद अंबेडकर नगर और सिद्धार्थ नगर के लिए रवाना होंगे.
  • सीएम योगी की रविवार देर शाम दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज सभागार में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ एक बैठक होनी तय थी.
  • इसमें सीएम करीब एक घंटे बाद शामिल हुए.
  • डॉक्टर संजय निषाद जो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनकी अगुवाई में यह बैठक होनी थी, पर वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ उनका करीब 20 मिनट तक इंतजार करने के बाद बैठक में शरीक हुए.
  • वह जल्दी से बैठक को निपटाकर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए निकल पड़े. इसके पहले सीएम दिन में कैम्पियरगंज विधानसभा में बूथ सम्मेलन में शामिल हुए.
  • सीएम योगी सोमवार 6 मई को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के प्रधानों के साथ सुबह 10 बजे बैठक करेंगे.
  • इसके बाद पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
  • बैठकों के जरिए सीएम चुनावी सफलता के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details