वाराणसी:सीएम योगी ने शनिवार को सातवें चरण में वाराणसी में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत रोहनिया विधानसभा के काशीपुर गांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब भी देश संकट में आता है, राहुल गांधी को उनकी नानी याद आ जाती हैं और वो इटली भाग जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने खुद कह दिया कि उनकी पार्टी वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है.
जब देश पर आती है मुसीबत तब राहुल गांधी को याद आ जाती हैं उनकी नानी: सीएम योगी
सीएम योगी ने शनिवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी देश संकट में आता है, राहुल गांधी को उनकी नानी याद आ जाती हैं और वो इटली भाग जाते हैं. साथ ही कहा कि काशी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि व्यापार का बड़ा सेंटर भी बन चुका है.
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित कर कहीं ये बातें-
- कांग्रेस के सभी प्रत्याशी वोट कटवा की भूमिका में हैं. यह सुनकर याद आ गया कि आज से कुछ साल पहले की बात हुआ करती थी, जब मुंहनोचवा का हल्ला था और आज कांग्रेस उसी मुंहनोचवा का दूसरा रूप है वोट कटवा की भूमिका में.
- लोकतंत्र में जनता द्वारा चुना नेता यदि अपने काम से यश पाता है तो उस नेता को चुनने वाली जनता भी भागीदार होती है और अगर गलत का चुनाव होता है तो गलती भी जनता को भुगतनी पड़ती है.
- काशी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि व्यापार का बड़ा सेंटर भी बन चुका है.
- जब देश का नेतृत्व कमजोर होता है तो देश में अराजकता और आतंकवाद बढ़ता है.
- एक तरफ देश में मोदी का नेतृत्व है और दूसरे तरफ ऐसे लोग हैं जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं.
- कांग्रेस ने सहारनपुर से ऐसा प्रत्याशी उतारा जो मोदी की सुपारी देने की बात करता है. सपा ने बनारस से ऐसे प्रत्याशी को उतारने का प्रयास किया जो मोदी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा था.
- सपा ने काशी, अयोध्या में आतंकी घटना करने वाले लोगों के मुकदमे वापस लिए. ऐसी पार्टियां ही देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को टिकट देती हैं.
- जब देश पर कोई संकट पड़ता है तो राहुल को अपनी नानी याद आती हैं और वो इटली भाग जाते हैं.
- प्रियंका ने कहा हम वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. सच तो यह है जैसे मुंहनोचवा था उसी का दूसरा रूप यह वोट कटवा कांग्रेस है.
- 1947 में गांधी ने कहा था अब कांग्रेस को समाप्त कर दो. किसी ने नहीं सुना, लेकिन राहुल इस सपने को पूरा करने में जुटे हैं.
- सपा-बसपा के लोगों को विकास से मतलब नहीं, उनके एजेंडे में विकास नहीं है.
- मोदी काशी में भाषण देते हैं और इस्लामबाद में इमरान को पसीना आता है.
- अपराधी की जगह प्रदेश में नहीं होगी. अपराधी की जगह जेल में होगी.
- जिनको अपना परिवार भरना है अपने परिवार के लिए कमाना है वो लोगों की क्या चिंता करेंगे.