उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

पंखे पर झूलती मिली महिला: मृतका के भाई ने कहा- दहेज व 'जनसंख्या कानून' है बहन की मौत की वजह - औरैया में फांसी लगाकर महिला ने की हत्या

औरैया जिले के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. दहेज और जनसंख्या नियंत्रण नीति के कारण की बहन की जान गई है.

By

Published : Jul 27, 2021, 11:15 PM IST

औरैया :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड निवासी एक महिला का शव घर में पंखे से लटकता हुआ मिला था. सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज व बहन की दो बेटियां होने पर जनसंख्या नियंत्रण नीति की वजह से उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि शहर के दिबियापुर रोड निवासी गौरी मिश्रा (29) पत्नी अनुज मिश्रा ने बीती रात अपने घर के कमरे में पंखे से चुनरी के माध्यम से फांसी लगा ली. घटना के समय पति कहीं काम से गया हुआ था. देर रात जब वह वापस घर पहुंचा तो पत्नी को पंखे पर लटकता पाया. पति ने आनन-फानन में महिला के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी देता मृतका का भाई.

घटना की सूचना पर मृतका के भाई दिलीप त्रिवेदी बहन के ससुराल पहुंचे. कानपुर देहात के मंगलपुर के रहने वाले मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर अपनी इकलौती बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. पीड़ित भाई ने बताया कि बहन के ससुरालीजन उससे आए दिन दहेज की मांग करते थे. जिसकी पूर्ति न करने पर उन्होंने उसकी बहन की हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया.

मृतका के भाई ने यह भी बताया कि बहन की दो बेटियां हैं. योगी सरकार की ओर से पिछले दिनों दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजना का लाभ न दिए जाने का फरमान सुनाया था. जिसके बाद बहन के ससुरालीजन उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे थे. क्योंकि इस आदेश के बाद से उनको पुत्र होने की उम्मीद भी चली गई थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पति को मौके से हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-पलक झपकते बिल्ली को निगल गया अजगर, VIDEO देखकर आंखे फटी रह जाएंगी

दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

मृतका गौरी को दो छोटी बेटियां है. बड़ी बेटी कनक की उम्र महज 5 वर्ष है, तो वहीं छोटी बेटी महज ढाई वर्ष की है. अब मां की मौत के बाद दोनों मासूमों के सिर से मां का साया उठ गया.

इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि घटना की जानकारी पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. फारेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं, लेकिन अभी मृतका के मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर उसी अनुसार मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिला की मौत कैसे हुई है इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details