उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अवैध कनेक्शन चलाने वाले युवक ने की विद्युत कर्मी से मारपीट, मुकदमा दर्ज

वाराणसी जनपद में चेकिंग करने गए विद्युत कर्मचारियों के साथ लोगों ने मारपीट की. इससे आक्रोशित विद्युत कर्मी गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे है.

धरने पर बैठा विद्युत कर्मचारी
धरने पर बैठा विद्युत कर्मचारी

By

Published : Jun 16, 2022, 6:27 PM IST

वाराणसी:जनपद में बिजली चेकिंग के दौरान अवैध कनेक्शन चलाने वाले युवक ने बिजली संविदाकर्मी से मारपीट की. मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विद्युत कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्युत कर्मचारी ने सरकारी काम में बांधा डालने और मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है.

15 जून रात 11 बजे सिगरा क्षेत्र स्थित आपर्टमेंट में एचडीओ ने बिजली चोरी रोकने के लिए बॉक्स सील करने के लिए संविदा कर्मचारी भेजे थे. जिनके साथ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इससे बिजली कर्मी आक्रोशित दिखे और कार्रवाई की मांग करते हुए धराना प्रदर्शन पर बैठ गए. बिजली चोरी व सरकारी काम मे बाधा और मारपीट में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी गई है.


जिले के सिगरा स्थित वसीधर अपार्टमेन्ट में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी अजय विश्वकर्मा, अजीत भारद्वाज, सुरेश प्रसाद सिंह एवं अफसर अली चेकिंग करने गए थे.आपर्टमेंट में दो घरों में मीटर की गड़बड़ी मिली. आरोप है की मीटर बॉक्स का ताला ही अपार्टमेंट के लोग द्वारा बंद किया गया था.


बिजली कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ा:सिगरा नगर निगम उपकेन्द्र के जेई ने बताया की हम लोगों को बिजली चोरी की सूचना मिली थी. जिसको हमने चेक किया तो यह शिकायत सच मिली. जिस पर हम लोगों ने अवैध कनेक्शन को काट दिया. विद्युत कर्मियों के जाने के बाद घर के लोगों ने कनेक्शन फिर से जोड़ लिया. इसे बाद में लोगों ने अपनी गलती मानते हुए वापस हटा लिया.

यह भी पढ़ें-बिजली विभाग ने तीन साल तक करोड़ों उपभोक्ताओं से वसूला ज्यादा बिल, परिषद ने उठाए सवाल


रात्रि पेट्रोलिंग करते समय की कर्मचारियों की पिटाई:जेई ने बताया की चेकिंग के दौरान त्रिलोकी नाथ जायसवाल व चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घेर कर जान से मारने की नियत से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मारा पीटा गया. इसमें एक कर्मचारी का हाथ फ्रेक्चर हो गया है और दो अन्य को घायल हो गए है. इन लोगों के ऊपर बिजली चोरी व सरकारी कर्मचारियों से कार्य के दौरान बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. हमारी मांग है कि इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details