वाराणसी : गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को समुचित पोषण देने के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है. इनमें से एक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी है. इसकी बेहतर तस्वीर इन दिनों वाराणसी में दिखाई दे रही है. इस योजना के तहत जनपद की 80 हज़ार से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल चुका है. इस योजना में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी अव्वल साबित हुआ है.
अब तक 80 हज़ार महिलाओं को मिल चुका है लाभ :मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद सहित प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत जनवरी 2017 में हुई थी. इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पोषण के रूप में तीन किस्तों में 5000 रुपये सरकार द्वारा उनके पंजीकृत खाते में दिए जाते हैं. इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 1400 रुपये व 1000 रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बेहतर पोषण प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि जनपद में 2017 से अब तक 80,036 महिलाओं को योजना के तहत पंजीकृत किया जा चुका है. लक्ष्य के मुताबिक अब तक 91 फ़ीसदी महिलाओं को पहली दूसरी किश्त मिल चुकी है. शेष 75 फ़ीसदी महिलाओ को अंतिम किश्त मिल चुकी है.
इसे भी पढ़े-दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, PM के प्रस्तावित दौरे से पहले लेंगे विकास कार्यों का जायजा
एक नज़र आकड़ों पर :आराजी लाइन में 112 फ़ीसदी, बड़ा गांव में 111 फ़ीसदी, चिरईगांव में 112 फ़ीसदी, चोलापुर में 95 फ़ीसदी, हरहुआ में 107 फ़ीसदी, काशी विद्यापीठ में 107 फ़ीसदी, पिंडरा में 106 फ़ीसदी शहरी क्षेत्रों में 31 फ़ीसदी, महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाया गया है. योजना के तहत जिले में अब तक करीब 33.04 करोड़ों रुपए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में भेजे जा चुके हैं. इस वर्ष अब तक 2.68 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजे गए हैं.