वाराणसी.जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रैसीपट्टी गांव में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान यहां आयोजित भजन कीर्तन में लगे माइक स्टैंड में अचानक करंट उतरने लगा, जिससे 4 बच्चे इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झूलस गए. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई. वाराणसी जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.
जिलाधिकारी वाराणसी कौशल्य शर्मा के अनुसार, बड़ागांव के रैसीपट्टी में गांव में डीह बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. दिव्यांश पाल (7 वर्ष), अंतिमा पाल (11 वर्ष), विक्की पाल (13 वर्ष) और राजा गोंड (15 वर्ष) कीर्तन में शामिल होने गए थे. इसी दौरान यहां माइक्रोफोन और उसके स्टैंड में करंट आने की वजह से ये चारो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. दिव्यांश की मृत्यु हो गई.