उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक, हैकर ने ये चीजें कर दी अपडेट

वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी का फर्जी ट्विटर अकाउंट मामला के बाद वाराणसी के एडीजी जोन (varanasi adg zone) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. जिससे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

Etv Bharat
वाराणसी एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक

By

Published : Aug 23, 2022, 1:42 PM IST

वाराणसीःप्रदेश में प्रशासन के आधिकारिक ट्विटर अकांउट्स के साथ छेड़छाड़ का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी (varanasi Airport Authority) का फर्जी ट्विटर अकाउंट मामले के बाद वाराणसी के एडीजी जोन (varanasi adg zone) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. मंगलवार को वाराणसी एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक करने के बाद उनकी डीपी भी हटा दी गई. इसके साथ ही अकाउंट से एक के बाद एक 10 से ज्यादा ऑनलाइन गेम से संबंधित ट्वीट रि-ट्वीट किए गए हैं. एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम में हड़कंप मचा हुआ है. अकाउंट को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन टेक्निकल टीम अब तो समझ ही नहीं पा रही कि टि्वटर अकाउंट किसने और कहां से हैक किया है.

पुलिस विभाग के वाराणसी जोन में वाराणसी ग्रामीण सहित 10 जिले आते हैं. मौजूदा समय में यहां के एडीजी आईपीएस रामकुमार हैं. एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और @adgzonevaranasi के नाम से सक्रिय हैं. अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, एडीजी जोन 82 लोगों को फॉलो करते हैं, जो मैसेज किए गए हैं उनके अनुसार अकाउंट को मंगलवार की भोर लगभग 3:30 बजे हैक किया गया है. इसके बाद अकाउंट से एडीजी जोन वाराणसी का नाम हटा दिया गया.

अकाउंट हैक होने के बाद ऑनलाइन गेम से संबंधित ट्वीट किए गए रि-ट्वीट

ये भी पढ़ें-वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम से बना फर्जी ट्विटर अकाउंट, कई बड़ी हस्तियों ने किया फॉलो

फिलहाल वाराणसी एडीजी जोन के टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने के प्रयास किया जा रहा है. टेक्निकल टीम के अनुसार, सिक्योरिटी के मद्देनर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन है. इससे मोबाइल नंबर या ई-मेल ओटीपी आए बगैर अकाउंट में कोई चेंज ही नहीं की जा सकती है. इसके बावजूद ना जाने कैसे अकाउंट हैक कर लिया गया. ट्विटर को ई-मेल कर दिया गया है. अन्य माध्यमों से भी ट्विटर की टेक्निकल टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वाराणसी एडीजी जोन एडीजी जोन रामकुमार ने बताया कि जल्द ही अकाउंट रिस्टोर कर लिया जाएगा.

अकाउंट हैक होने के बाद ऑनलाइन गेम से संबंधित ट्वीट किए गए रि-ट्वीट

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला सामने आया था. वहीं इससे पहले वाराणसी के जिला अधिकारी और वाराणसी के कमिश्नर के नाम से भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की बात सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया हैकर और साइबर फ्रॉड लगातार वाराणसी के अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को निशाने बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-OTT ने लोकल कलाकारों को दिलाई पहचान, पूर्वांचल में बन रही फिल्मों में मिला चांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details