वाराणसीःप्रदेश में प्रशासन के आधिकारिक ट्विटर अकांउट्स के साथ छेड़छाड़ का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी (varanasi Airport Authority) का फर्जी ट्विटर अकाउंट मामले के बाद वाराणसी के एडीजी जोन (varanasi adg zone) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. मंगलवार को वाराणसी एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट हैक करने के बाद उनकी डीपी भी हटा दी गई. इसके साथ ही अकाउंट से एक के बाद एक 10 से ज्यादा ऑनलाइन गेम से संबंधित ट्वीट रि-ट्वीट किए गए हैं. एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम में हड़कंप मचा हुआ है. अकाउंट को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन टेक्निकल टीम अब तो समझ ही नहीं पा रही कि टि्वटर अकाउंट किसने और कहां से हैक किया है.
पुलिस विभाग के वाराणसी जोन में वाराणसी ग्रामीण सहित 10 जिले आते हैं. मौजूदा समय में यहां के एडीजी आईपीएस रामकुमार हैं. एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और @adgzonevaranasi के नाम से सक्रिय हैं. अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, एडीजी जोन 82 लोगों को फॉलो करते हैं, जो मैसेज किए गए हैं उनके अनुसार अकाउंट को मंगलवार की भोर लगभग 3:30 बजे हैक किया गया है. इसके बाद अकाउंट से एडीजी जोन वाराणसी का नाम हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें-वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम से बना फर्जी ट्विटर अकाउंट, कई बड़ी हस्तियों ने किया फॉलो