उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में मिले तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 37 - collector kaushal raj sharma

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 37 पहुंच गई है.

government hospital varanasi.
राजकीय अस्पताल वाराणसी.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:48 PM IST

वाराणसी:देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाराणसी में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और 8 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान समय में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 28 है.

रविवार वाराणसी जिले में तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 पर पहुंच गई है. इनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है और 8 ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 28 एक्टिव केस हैं. रविवार आई रिपोर्ट में एक पुलिसकर्मी समेत कोतकाता की लकड़ी मंडी में काम करने वाले दो लोग शामिल हैं. आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया पुलिसकर्मी उन सात पुलिसकर्मियों के साथ ही बैरक में रहता था, जिनकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई थी.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में रविवार 117 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 114 नेगेटिव और 3 लोंगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट में सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का एक सिपाही है. इनको मिलाकर कुल 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो गए. इसके अलावा दो लोग अन्य हैं. इनमें ग्राम अर्जुनपुर ब्लॉक सेवापुरी निवासी दो पट्टीदार व्यक्ति हैं. ये दोनों नीमतल्ला, भूतनाथ, कोलकाता में लकड़ी मंडी में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते थे. अर्जुनपुर ब्लॉक को आठवां हॉटस्पॉट सेंटर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलाई जाएं औद्योगिक इकाइयां, लापरवाही पर हो कार्रवाई: सीएम योगी

डीएम के मुताबिक दोनों व्यक्ति कोलकाता से बगल में फैले कोरोना संक्रमण से डर के एक ट्रक में बैठकर छुपते हुए भाग आये थे. 17 अप्रैल को वहां से चल कर 22 अप्रैल को गांव पहुंचे तो गांव वालों ने घुसने नहीं दिया और 23 अप्रैल को ग्राम प्रधान और आशा इनको सूझ बूझ का परिचय देते हुए पीएचसी सेवापुरी ले गए. वहां ट्रेवल हिस्ट्री देखते हुए इन्हें शिवपुर सीएचसी पर सैंपलिंग के लिए भेज दिया. 23 अप्रैल को ही इनकी सैंपलिंग हो गई थी, आज इनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इनको जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details