वाराणसी: शुक्रवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपियों के समर्थन में राष्ट्रीय हिन्दू दल आ गया. राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि आरोपी सचिन और शुभम की कानूनी मदद की जाएगी. उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
गुरुवार की शाम को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जब वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं.
ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर युवतियों को किया आजाद