उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम की कानूनी मदद करेगा राष्ट्रीय हिन्दू दल

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम की कानूनी मदद राष्ट्रीय हिंदू दल (Rashtriya Hindu Dal) करेगा. संगठन ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया.

etv bharat
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला करने वाले सचिन और शुभम

By

Published : Feb 4, 2022, 8:51 PM IST

वाराणसी: शुक्रवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपियों के समर्थन में राष्ट्रीय हिन्दू दल आ गया. राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि आरोपी सचिन और शुभम की कानूनी मदद की जाएगी. उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

जानकारी देते राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय

गुरुवार की शाम को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई थी. उन्होंने दावा किया कि जब वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं.

राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय का ट्वीट

ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर युवतियों को किया आजाद

राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि ओवैसी की गाड़ी पर हमला कर चेतावनी देने वाले हिंदूवादी सचिन और शुभम को राष्ट्रीय हिन्दू दल कानूनी सहायता देगा. इसके लिए हम दो वकीलों की सेवाएं ले रहे हैं. जल्द ही उनकी जमानत होगी. उन दोनों को राष्ट्रीय हिन्दू दल सम्मानित करेगा. यह हमला नहीं चेतावनी थी.

उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं के खिलाफ आग उगलना बंद करो, अन्यथा हिन्दू समाज इसका जबाव देगा. ओवैसी को जो सुरक्षा मिली हुई है. अगर ये सुरक्षा हमारे पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी को मिली होती, तो आज वो हम लोगों के बीच होते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details