उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सरकार के चार साल पूरे होने वाले है इस्तीफा दें मंत्री, न लें पेंशन- राजपाल कश्यप

बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ महोत्सव में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने अग्निपथ योजना पर कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने वाले है अपना इस्तीफा दें और मंत्री पेंशन न लें .

etv bharat
राजपाल कश्यप

By

Published : Jul 9, 2022, 11:05 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ महोत्सव में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप शामिल होने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति बहुत आवश्यक है. इसके कारण पढ़े लिखे लोग ही छात्र राजनीति में आते हैं. जिससे लोगों का भला होता है अगर पढ़े लिखे लोग छात्र राजनीति में न आएं तो माफिया एवं ठेकेदार लोग राजनीति में ज्यादा आ जाते हैं. उन्होंने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने के धर्मेन्द्र प्रधान के बयान पर कहा की ये लोग भाषणबाज लोग हैं.

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ महोत्सव का आयोजन गांधी अध्ययन सभागार में आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बी.के वंदना दीदी शामिल हुईं. उन्होंने छात्र संघ महोत्सव के विषय में बोलते हुए कहा कि छात्राओं को समाज को आगे ले जाने के लिए सही दिशा एवं मार्गदर्शन की जरूरत होता है.

राजपाल कश्यप बोले- सरकार के चार साल पूरे होने वाले है इस्तीफा दें, मंत्री पेंशन न लें

उन्होंने आगे कहा कि हमारे जितने भी छात्र हैं. वह शारीरिक बल के साथ साथ मानसिक बल के आध्यत्मिक की तरफ ध्यान लगाएं. जिससे देश के विकास की और बढ़ सकें. वहीं, उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के गोली मारकर हत्या जाने की घटना को दुखद बताया, उन्होंने आगे कहा कि किसी भी मनुष्य पास किसी की जीवन लेने की शक्ति नहीं है यह बहुत गलत घटना हुई है.

प्रोग्राम में विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए पूर्व विधानसभा सदस्य राजपाल कश्यप ने बताया कि छात्रसंघ लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ रहा है, छात्रसंघ का होना अनिवार्य है. उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव कहा करते थे छात्र संघ होने के कारण पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे, ना तो इसमें अनपढ़ और माफिया ज्यादा आ जाएंगे, इसलिए छात्रसंघ का होना अनिवार्य है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा में दूर व्यवस्था जो नौजवानों की समस्या है उनका भी कोई प्लेटफार्म हो.

यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे जयंत चौधरी, कहा- यह योजना अस्वीकार

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने के बयान पर राजपाल कश्यप ने कहा कि यह भाषणबाज लोग हैं. यह सारा शैक्षिक संस्था प्राइवेट कर देना चाहते हैं. आज एमबीबीएस में गरीब परिवार के बच्चे नहीं पढ़ सकते हैं. अगर सरकारी संस्था ना हो तो करीब गांव किसान का बच्चा नहीं पढ़ सकता है. सरकार शिक्षा को निजीकरण करना चाहती है.

उन्होंने अग्निवीर के विषय में बोलते हुए कहा कि सरकार के 4 साल पूरे वाले हैं, क्यों ना सरकार अपना इस्तीफा दे दें और जितने भी मंत्री हैं सब अपनी पेंशन ना ले. जो छात्र 21 साल से पढ़ाई कर आ रहा है उसे 4 साल की नौकरी दी जा रही है यह कौन सा सरकार का नीति है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details