वाराणसीः जिले में बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए वाराणसी में 40 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इनमें 11 टीमों को क्रियाशील भी कर दिया गया है. जो बाढ़ प्रभावित इलाके में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं.
वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस मामले को लेकर गंभीर रहे. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
40 मेडिकल टीम का गठन, इनमें 11 हुई क्रियाशीलःबाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव न हो इसके लिए कुल 40 मेडिकल टीमों का गठन कर इनमें 11 को सक्रिय कर दिया गया है. टीम को जरूरी दवाओं के साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन की गोलियां, वितरित करने के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं. किसी भी हालत में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव नहीं होने दिया जायेगा.