उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

महामना के बगिया को सींचने वाले कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, वेतन ना मिलने का लगाया आरोप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों (माली) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी ओर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह (BHU Chief Proctor Abhimanyu Singh) ने कर्मचारियों को सारी मांगों को पूरा किए जाने की बात कही.

etv bharat
प्रदर्शन करते कर्मचारी

By

Published : Jul 11, 2022, 3:48 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों (माली) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मांग की है कि, उनके वेतन को दिया जाए और उनके इंचार्ज अनिल सिंह के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करें. आरोप है कि अनिल सिंह कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हैं.


यह विश्वविद्यालय भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय (Bharat Ratna Pandit Madan Mohan Malviya) द्वारा स्थापित 13 सौ एकड़ में फैला हुआ है. इसकी सुंदरता यहां की हरियाली है. समान समय में विश्वविद्यालय की हरियाली को बरकरार रखने वाले माली ही विश्वविद्यालय के अधिकारी से परेशान हैं और धरना दे रहे हैं.

प्रदर्शन करते कर्मचारी

प्रदर्शनकारी रामबाबू ने बताया कि हमने कल भी विरोध किया था. हमें आश्वासन मिला था कि हमारी बात कुलपति से कराई जाएगी लेकिन हमें कोई फोन नहीं आया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी वेतन 3 से 4 महीने से रोकी गई है. साथ ही साथ हमारे साथ यहां के इंचार्ज अभद्रता करते हैं. हमे गालियां दी जाती है. इन सभी बातों को लेकर आज हम सेंट्रल ऑफिस कुलपति से मिलने जा रहे हैं. लेकिन हमें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःयूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद शुरू, तदर्थ शिक्षकों को शामिल न करने पर भड़के अभ्यर्थी

वहीं, दूसरी ओर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह (BHU Chief Proctor Abhimanyu Singh) मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को समझाया और उनकी मांगों को पूरा किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वेतन की बात कर ली गई है और शाम तक उन्हें वेतन सम्भवतः दे दिया जाएगा. साथी इन कर्मचारियों की और भी मांगे हैं, जिस पर कमेटी बैठाई जाएगी और कमेटी अपना जो निर्णय देगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों द्वारा कुछ अधिकारी पर आरोप लगाए जा रहे हैं, इन सब की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details