वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों (माली) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मांग की है कि, उनके वेतन को दिया जाए और उनके इंचार्ज अनिल सिंह के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करें. आरोप है कि अनिल सिंह कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हैं.
यह विश्वविद्यालय भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय (Bharat Ratna Pandit Madan Mohan Malviya) द्वारा स्थापित 13 सौ एकड़ में फैला हुआ है. इसकी सुंदरता यहां की हरियाली है. समान समय में विश्वविद्यालय की हरियाली को बरकरार रखने वाले माली ही विश्वविद्यालय के अधिकारी से परेशान हैं और धरना दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारी रामबाबू ने बताया कि हमने कल भी विरोध किया था. हमें आश्वासन मिला था कि हमारी बात कुलपति से कराई जाएगी लेकिन हमें कोई फोन नहीं आया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी वेतन 3 से 4 महीने से रोकी गई है. साथ ही साथ हमारे साथ यहां के इंचार्ज अभद्रता करते हैं. हमे गालियां दी जाती है. इन सभी बातों को लेकर आज हम सेंट्रल ऑफिस कुलपति से मिलने जा रहे हैं. लेकिन हमें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.