उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सूरत हादसे से वाराणसी प्रशासन ने लिया सबक, कोचिंग सेंटरों को हाई अलर्ट जारी - वाराणसी में अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना इतनी दर्दनाक थी कि अब वाराणसी समेत देश के कई अन्य शहरों में भी कोचिंग सेंटरों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

वाराणसी कोचिंग सेंटरों को हाई अलर्ट जारी

By

Published : May 26, 2019, 5:11 AM IST

वाराणसी: हाल ही गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी भयानक आग से पूरा देश सन्न है. ऐसे में कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी समेत देश के कई अन्य को कोचिंग सेंटरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

क्या है अधिकारियों की योजना
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बातचीत के दौरान कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि शहर में कोचिंग सेंटर लापरवाही बरत रहे हैं और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में जो भी कोचिंग सेंटर मानक के हिसाब से नहीं पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी जल्द शुरू की जाएगी. प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता, इसलिए सूरत में जो घटना हुई है उसको लेकर अब वाराणसी में भी काफी सख्ती बरती जा रही है.

वाराणसी कोचिंग सेंटरों को हाई अलर्ट जारी

जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा
अनिमेष सिंह का कहना है कि शहर के सभी कोचिंग सेंटरों की व्यवस्था पर निगरानी के लिए टीम भेजी जा चुकी है और 7 से 10 दिन के अंदर आई रिपोर्ट के हिसाब से आगे की कार्यवाही भी की जाएगी. इसके साथ ही एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें ना सिर्फ कोचिंग सेंटर के संचालकों को बल्कि छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को भी इस बात से जागरूक कराया जाएगा कि वो कोचिंग सेंटर में भेजने से पहले अपने अभिभावकों की सुरक्षा की पूरी जानकारी ले लें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details