वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition in the Assembly Akhilesh Yadav) और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर वादी पक्ष शुक्रवार को वाराणसी के एसीजेएम 3rd नीतेश सिन्हा की कोर्ट में पेश हुआ.
इस दौरान वादी ने अपनी ओर से हलफनामा दाखिल किया. आज आवेदन पत्र की पोषणीयता पर सुनवाई होनी थी. वहीं, एसीजेएम 3rd नीतेश सिन्हा इस मामले की अगली तारीख 14 जून की तय कर दी है.
इसे भी पढ़ेंःअडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, देगा 30 हज़ार नौकरियां
कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रकरण से संबंधित आवेदन पत्र एसीजेएम 5th उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में दाखिल किया गया था लिहाजा, सुनवाई की अगली तारीख पर वादी एसीजेएम 5th की कोर्ट में ही पेश हों. वहीं, वादी हरिशंकर पांडेय का आरोप है कि प्रतिवादियों ने सनातन धर्मियों की धार्मिक भावना को आहत किया है.
गौरतलब है कि, हरिशंकर पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक अर्जी दाखिल कर 24 मई को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी समेत सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया है. ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को फव्वारा कहा जा रहा है. इससे करोड़ों हिन्दुओं को पीड़ा हुई है. ये लोग लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे हिंदू आस्थाओं को चोट पहुंची है. साथ ही नेताओं की बयानबाजी से हिन्दुओं की भावनाएं भी आहत हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप