उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अनिल राजभर ने कहा, एनसीआर की तर्ज पर नया क्षेत्र डेवलप करने से उत्तर प्रदेश को मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (cabinet minister anil rajbhar ) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान राजधानी के आस-पास स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत फायदा मिलेगा.

अनिल राजभर
अनिल राजभर

By

Published : Sep 3, 2022, 11:34 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (cabinet minister anil rajbhar ) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान राजधानी के आस-पास स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत फायदा मिलेगा. इसका हम अभिनन्दन करना चाहते हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने मुझे कानपुर जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया है. मैं अभी वहां गया था. मैं मुख्यमंत्री योगी को एक प्रस्ताव बनाकर देने वाला हूं कि जैसे नोएडा और ग्रेटर नोएडा है उसी तरह से कानपुर और ग्रेटर कानपुर बनाया जाये. जैसे एनसीआर में जो इलाके शामिल हैं विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

लखनऊ के आसपास भी एनसीआर की तर्ज पर नया क्षेत्र डेवलप करते हैं तो विकास की ढेर सारी संभावनाएं पैदा होंगी. निश्चित तौर पर उसका बहुत बड़ा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा. वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की छड़ी सहारा खोज रही है. बिना सहारा के वो बेसहारा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई जगह नहीं, कोई वैकेंसी नहीं.

यह भी पढ़ें : चौकी के सामने वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details